September 8, 2024 11:00 am

Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » सेन्सेक्स क्लोजिंग बेल शेअर मार्केट क्लोजिंग सेन्सेक्स निफ्टी शेअर मार्केट बातम्या आणि अपडेट्स – अमर उजाला हिंदी न्यूज लाईव्ह

सेन्सेक्स क्लोजिंग बेल शेअर मार्केट क्लोजिंग सेन्सेक्स निफ्टी शेअर मार्केट बातम्या आणि अपडेट्स – अमर उजाला हिंदी न्यूज लाईव्ह

18 Views

Sensex Closing Bell Share Market Cloisng Sensex Nifty Share Market News and updates

शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


नया साल 2024 का तीसरा सोमवार शेयर बाजार के लिए मंडे नहीं ‘मनी डे’ साबित हुआ। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बुल्स के जोर के आगे बियर्स का दम निकल गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नई बुलंदियों पर पहुंच गए। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 73,402.16 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22,115.55 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

सोमवार को बाजार में रिकॉर्ड खरीदारी के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक प्रतिशत की बढ़त

सोमवार के कारोबारी सेशन के बाद 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 759.49 अंकों या 1.04% की बढ़त के साथ पहली बार 73,327.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी बाजार में बंपर खरीदारी के कारण पहली बार 202.91 या 0.93% की बढ़त के साथ 22,097.45 के लेवल पर बंद हुआ।

सोमवार को बाजार बंद होने के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

आईटी सेक्टर के शेयरों में बंपर खरीदारी से नए शिखर पर बाजार

सोमवार को शेयर बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ खरीदारी से पंख लग गए और आखिरकार बेंचमार्क इंडेक्स अपने नए शिखर की ओर उड़ान भरने में सफल रहे। आईटी के अलावा फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। निफ्टी के शेयरों में विप्रो और ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंकों की बढ़त के साथ 72,568 के स्तर पर बंद हुआ था।

दो कारोबारी सेशन के दौरान टेक शेयरों ने बजार में 22 अरब डॉलर जोड़े

भारत की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरों ने नए साल की शानदार तरीके से शुरुआत की है। पिछली तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री के आंकड़ों ने निवेशकों का ध्यान भारतीय आईटी कंपनियों की ओर खींचा है। उद्योग की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और इन्फोसिस लिमिटेड के नेतृत्व में चार प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों ने बीते गुरुवार के बाद केवल दो कारोबारी सत्रों में बाजार की  पूंजीकरण में लगभग 22 अरब डॉलर जोड़े हैं। विप्रो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 14% तक का उछाल आया। जुलाई 2020 के बाद से यह कंपनी की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। कंपनी के राजस्व में सकारात्मक बदलाव के बाद कुछ ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया था। एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Source link

Author:

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This